सिसोंदिया / गुहिल राजवंश की कुलदेवी - "श्री बाण माता"

सिसोंदिया / गुहिल राजवंश की कुलदेवी "श्री बाण माता"


इतिहासिक सूत्रो के मुताबिक सिसोंदिया , गहलौत राजवंश की कुलदेवी का नाम बायण माता या बाण माता इसलिये है क्यो कि जब हमारे पूर्वज सौराष्ट्र ( गुजरात ) से यहा चित्तौडगढ आये तब वहा गुजरात में नर्मदा नदी से जो पाषाण निकलते थे उनसे जो शिव जी की स्थापना होती थी , उन्हे बाण लिंग कहा जाता था जिनके नाम से मेवाड में बाणेश्वर जी का मंदिर भी है , उन्ही बाणेश्वर महादेव की देवी पार्वती जी का एक अंश माँ बाण के रूप में प्रगट हुआ , मानते है जिन्होने प्राचीनकाल में बाणासुर नामक दैत्य का वध किया था , इसी लिये माँ दुर्गा माता का वह स्वरूप बाण माता के नाम से विख्यात है ।
जिनके उपासक सिसोंदिया ,गहलौत , चुण्डावत के सभी कुल है ।

******* जय माँ श्री बाणेश्वरी माता जी **********

Popular Posts

Bisen Rajput